
शांतिपुरी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट। शांतिपुरी- बुधवार शाम करीब 5:00 बजे शांतिपुरी गेट पर बने रेलवे क्रॉसिंग के बीचो बीच गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रॉली का हुक टूटने से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हाथ से बचने के लिए जल्दबाजी में रेट से भरे ट्रक से धक्का लगा कर गन्ने की ट्राली को किसी तरह ट्रक से बाहर किया गया जिसके बाद रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली।
लालकुआं: पुलिस-प्रशासन अलर्ट! वाहनों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
बुधवार शाम करीब 5 बजे गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली का हुक शांतिपुरी गेट पर बने रेलवे ट्रैक के बीचो बीच टूट गया। जिससे गन्ने से भरी ट्राली रेलवे ट्रैक के बीचो बीच हंसने से वहां मौजूद रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत रेलवे स्टेशन पंतनगर को दी। बाद में रेलवे पुलिस ने ट्रैक के बीचो बीच फंसे गन्ने से भरी ट्रॉली को रेत के ट्रक की मदद से धक्का देकर बमुश्किल ट्रैक से बाहर किया पर राहत की सांस ली। अन्यथा वहां कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
बड़ी ख़बर: कैबिनट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी
इस दौरान धक्का देकर गन्ने से भरी ट्रॉली को हटाने में ट्राली के स्टैंड से सड़क बुरी तरह खुद गई। वहीं इस घटना से करीब 1 घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लगने से राहगीरों को आने-जाने में भारी फजीहत उठानी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे बाद गन्ने से भरी ट्राली को खाली कर दूसरे ट्रैक्टर ट्राली में शिफ्ट किया गया जिसके बाद वहां रूट खाली हो पाए।
यह भी देखें