
रिपोर्ट भगवान सिंह: विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के राजनीतिक दल लिस्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी की धड़कने तेज़ हैं।
बड़ी ख़बर: नेहरु कॉलोनी में यहां कार की डिक्की में मिले लाखों रुपए
भाजपा और काग्रेंस के प्रत्याशियों की आज होगी घोषणा”दोनों ही दल आज करेंगे अपने अपने प्रत्याशी घोषित।
भाजपा के 60 टिकट फाइनल, आज होगी घोषणा”तो वही काग्रेंस अपने 45 नामों का करेंगी ऐलान।
बड़ी ख़बर: कैबिनट बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी
मुख्यमंत्री धामी खटीमा ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक हरिद्वार से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा डोईवाला , कोटद्वार , पौड़ी समेत करीब 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम बाद में करेगी जारी।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार काग्रेंस आज शाम 4 बजे तो भाजपा दोपहर 2 बजे करेगी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान”कल 21जनवरी से होगें नामांकन पत्र दाखिल ।
युवाओं को नौसेना में मिलेगा मौका! बिना परीक्षा के होगी एंट्री, पढ़िए..
प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का सख्ताई से पालन करने के लिए चुनाव आयोग मुस्तैद”सभी विधानसभा क्षेत्रो में भारी पुलिस बल तैनात”नामांकन स्थल पर अधिकारियों की तैनाती।