
देहरादून: भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामो का ऐलान वेट एंड वाच में उलझ गए हैं। दोनों दल कई सीटों पर नए सिरे से माथापच्ची करनी पड़ रही है।
पिथौरागढ़ में नए वेरिएंट Omicron की दस्तक! सीमांत के लोगों में हड़कंप
भाजपा और और कांग्रेस ने अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया। भाजपा में टिकटों को लेकर देहरादून में हुए होमवर्क पर दिल्ली दरबार ने तमाम खामियां गिना दी हैं। दरअसल, भाजपा हाईकमान के पास राज्य की एक-एक सीट का फीडबैक है।
हाईकमान उस फीडबैक और देहरादून की रिपोर्ट को क्रास चेक कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें तमाम खामियां सामने आई हैं। इन खामियों को दूर करने के बाद अब कई सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। कई सिटिंग विधायकों के टिकट फंसे होने की सूचनाएं हैं।
दिग्गज नेता डा. हरक सिंह रावत के भाजपा से निष्कासित होने के बाद भाजपा और कांग्रेस कई सीटों पर नए सिरे से माथापच्ची कर रहे हैं। ये बात अलग है कि दोनों दल ये दिखाने का प्रयास कर रहे हैं कि हरक की वजह से कोई फरक नहीं पड़ रहा है। कुल मिलाकर दोनों दल एक-दूसरे पर नजर बनाए हुए हैं। यानि वेट एंड वांच की स्थिति है।
विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर,, भाजपा उम्मीदवारों की आज होगी लिस्ट जारी”लगभग इन नामों पर बनी सहमति”लीस्ट में संभावित उम्मीदवार। सूत्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ( खटीमा )।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ( चौबट्टाखाल )
बंशीधर भगत ( कालाढूंगी )
सरिता आर्य (नैनीताल)
सुबोध उनियाल ( नरेंद्र नगर )
स्वामी यतीश्वरानंद ( हरिद्वार ग्रामीण )
बिशन सिंह चुफाल ( डीडीहाट )
रेखा आर्य ( सोमेश्वर )
अरविंद पांडेय ( गदरपुर )
गणेश जोशी ( मसूरी )
डा धन सिंह रावत ( श्रीनगर )
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ( ऋषिकेश )
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ( हरिद्वार )
मुन्ना सिंह चौहान ( विकासनगर )
सुरेंद्र सिंह नेगी ( कणप्रयाग)
विनोद चमोली ( धर्मपुर )
चंदन रामदास ( बागेश्वर )
सौरभ बहुगुणा ( सितारगंज )
राजेश शुक्ला ( किच्छा )
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ( खानपुर )
महेश जीना ( सल्ट )
चंद्रा पंत ( पिथौरागढ़ )
डा प्रेम सिंह ( नानकमत्ता )
नवीन दुम्का ( लालकुंआ )
राजकुमार ठुकराल (रुद्रपुर)
बलवंत सिंह भौर्याल ( कपकोट )
ऋतु खंडूड़ी ( यमकेश्वर )
बलराज पासी (काशीपुर)
कुछ समय पहले भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रीतम पंवार ( धनोल्टी )
पूर्व विधायक राजकुमार “पुरोला” से होगे भाजपा से उम्मीदवार।
पार्टी आलाकमान करेगा नामों की घोषणा आज हो सकती है लिस्ट जारी”सूत्र ।