उत्तराखंड

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ऋषिकेश इकाई के ग्रहण समारोह का आयोजन

ऋषिकेश: मंत्री सुबोध उनियाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को दिलाई शपथ

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज रविवार सोमवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ऋषिकेश इकाई के ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा पत्रकारिता का धर्म निभाना इस समय बहुत जरुरी है। श्रमजीवी संगठन से जुड़े हुए पत्रकार गाँव – गाँव की खबरें समाज के सामने लाते हैं. ऐसे में उन्होंने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों को को बधाई दी । कहा कि लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को कैबिनट मंत्री सुबोध उनियाल ने नई कार्यकारिणी के सदस्यों को उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

वहीँ जिला अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री ने कहा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े 13 जिलों के पत्रकार अपने दायित्वों का शानदार तरीके से निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने सबको बधाई व् शुभकामनायें दी। कहा है कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है। एक पत्रकार समाज को सही दिशा दिखाता है।

उन्होंने कहा है कि लोगों की जन भावना अपनी कलम एवं समाचार के द्वारा समाज के सामने लाने में भी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई ऋषिकेश ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री भगत राम कोठारी , नगरपालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, नरेन्द्र नगर के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी,डोईवाला ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जयेन्द्र रमोला, इन्द्र कुमार गोदवानी, ललित मोहन मिश्रा, ज्योति सजवाण, शिव कुमार गौतम ,राजेंद्र बिष्ट ,गणेश रावत , सोबन सिंह कैंतुरा , समा पंवार , भगवान सिंह मेहर , कपिल गुप्ता, प्रिंसी रावत, पकंज गुप्ता , दिव्या बेलवाल, राज्य आंदोलनकारी चंद्राकांता, जितेंद्र धाकड़, वीरेंद्र चौहान , अलक्षेंद्र विज्ञानी, विनीत शर्मा , श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी।

जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री , जिला महामंत्री दीपक जुयाल , ऋषिकेश इकाई अध्यक्ष प्रमोद नौटियाल ,देहरादून जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज रौतेला, उपाध्यक्ष महेश पंवार, कोषाध्यक्ष रेखा भंडारी, कार्यकारिणी सदस्य नवीन बडोनी, अनिल नवानी, मयंक ध्यानी, हरीश तिवाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button