
साहिबाबाद: भाजपा नेता व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सच्चिदानंद शर्मा टिकट न मिलने से खफा होकर भाजपा से बागी हो गए हैं। रविवार को भाजपा के सच्चिदानंद शर्मा बागी के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया।
ब्रेकिंग: यंहा हुआ धारा 144 का उलंघन! गोलियों की बौछार में चार घायल
भाजपा से उत्तराखंड में पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सच्चिदानंद शर्मा ने रविवार को प्रेस वार्ता में उत्तराखंड समाज की अनदेखी का आरोप लगाते हुए साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से साहिबाबाद में उत्तराखंड लोगों की अनदेखी की गई है और इस बार भी यही हुआ।।
ब्रेकिंग: कहीं पैदल ना हो जाए हरक! हरीश ने कह दी ये बात..
उन्होंने बताया कि साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तराखंड समाज के लोग रहते हैं, उनकी अनदेखी करना भाजपा के लिए भारी पड़ेगा और आने वाले समाज में उत्तराखंड समाज अन्य समाज और वर्ग के साथ मिलकर साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि भाजपा के ही लोग सुनील शर्मा के कार्यों से संतुष्ट नहीं है। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड समाज से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहे।
ब्रेकिंग: हरक के कांग्रेस में आने को हरीश ने रखी शर्त