
देहरादूनः उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल चुनाव की की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं राजनीती में दलबदल का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में जहां आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है।
प्रत्याक्षियों के नाम का ऐलान किया जा रहा है। ऐसे में टिहरी विधानसभा से बड़ी खबर आ रही है। टिहरी जिले में धनौल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार का इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है।
ब्रेकिंग: BJP ने जारी की पहली सूची! इस सीट से चुनाव लड़ेंगे CM
आपको बता दें कि हाल ही में निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा का दामन थामा था। जिसके बाद से ही दल बदल कानून के तहत उनकी विधायकी पर खतरा बना हुआ था। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा में जाकर दल बदल कानून के तहत उनकी विधायकी खत्म करने की मांग की थी। जिसके बाद प्रीतम सिंह ने हाल ही में दल बदल कानून के तहत विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। आखिरकार आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।