
मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से सभी राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं. ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी ने कांग्रेस के कई नेताओं को अपने पाले में किया है. एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे निवर्तमान कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी के समक्ष मसूरी के विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
ब्रेकिंग: आचार संहिता के उल्लंघन में मंत्री धन सिंह पर केस दर्ज
मसूरी में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल और गीता कुमाई के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है. मसूरी में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल और कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमाई और सभासद जसोदा शर्मा आज बीजेपी में शामिल हुईं.
ब्रेकिंग उत्तराखंड: इस विधायक ने चुनाव से पहले दिया इस्तीफा…
इन तीनों के साथ 100 से ज्यादा लोग भी बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता भी थे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे. बीजेपी शामिल हुए सभी नेताओं ने कहा कि वे पार्टी की रीति नीति से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कोरोना काल में आगे आकर कई सामाजिक काम किये हैं. कोरोना काल में उन्होंने आम जनता की हर संभव मदद की है.
ब्रेकिंग: BJP ने जारी की पहली सूची! इस सीट से चुनाव लड़ेंगे CM
वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आम जनता ही उनकी ताकत है. इसी जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वह उसके साथ खड़े रहे और उनके दु:ख सुख में पूरा सहयोग करें.
शर्मनाक विकासनगर : कलियुगी बेटे ने सौतेली मां से दुष्कर्म कर की हत्या
इस दौरान कोरोना गाइड लाइन और आदर्श आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ती नजर आई जहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के बगैर ही लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।