
देहरादून: ISBT के पास धू धू कर CNG कार जलने लगी , दरसल ISBT के पास बने फ्लाईओवर के पास एक CNG कार में अचानक आग लग गई। आननफानन में कार सवारियों ने अपनी जान बचाई। मौके पर स्थानीय पुलिस ने सड़क में आवाजाही को रोक दिया। साथ ही दमकल विभाग को सूचित किया.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग उत्तराखंड: इस विधायक ने चुनाव से पहले दिया इस्तीफा…
आज 15 जनवरी 2022 समय 13:25 मिनट पर isbt फ्लाईओवर के पास कार में आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस देहरादून मौके पर पहुँची। mfe होज रील से पम्पिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया । कार समीर पत्ता आजाद कॉलोनी का रहने वाला है। FS यूनिट LFM सतपाल सिंह, FS DVR सुनील रावत ,FM प्रकाश ,FM दिवाकर।
यह भी देखें