उत्तराखंड
ब्रेकिंग: राजनीतिक क़यासों का बाज़ार गर्म! क्या चुनाव लड़ेंगे हरीश..?

हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अब भी संशय बरकरार है। रावत के चुनाव लड़ने की कहानी को खुद रावत ने ही पेचीदा बना दिया है। रावत के ताज़ा बयान के मुताबिक उनकी इच्छा चुनाव लड़ने से ज्यादा कांग्रेस के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने की है।
हालांकि हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे भी या नही? उन्होंने आखिरी फैसला कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) पर भी छोड़ा है। माना जा रहा है कि वह खुद प्रचार की कमान संभालते हुए अपने पुत्र या पुत्री के लिए टिकट मांग सकते हैं। दूसरी तरफ उनके कुमाऊं से डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं है।
हरीश रावत को पिथौरागढ़ से चुनाव मैदान में उतारने का प्रस्ताव हाईकमान को भेजा गया था। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वह अपने पुत्र और पुत्री से कहेंगे कि वह भी ऐसी सीटों का चयन करें, जहां कांग्रेस लंबे समय से चुनाव नहीं जीती है या पार्टी वहां कमजोर स्थिति में है।
इसके बाद भी यह चर्चा भी शुरू हो गई कि वह अपने बच्चों को टिकट दिलाना चाहते हैं। हरीश रावत के बेटे आनंद रावत को सल्ट और बेटी अनुपमा रावत को हरिद्वार की किसी सीट से उतारे जाने की चर्चा भी है।