उत्तराखंडराजनीति

लालकुआं: अपरम्पार है खाटू श्याम की महिमां: पवन चौहान

Lalkuan: The glory of Khatu Shyam is immense: Pawan Chauhan

लालकुआं से मुुुुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआं में आयोजित श्री खाटू श्याम के भक्ति जागरण से पूर्व आज नगर में निकाली गयी निशान यात्रा आध्यामिक जगत में बेहद आकर्षण का केन्द्र रही निशान यात्रा में भक्तों का विशेष उल्लास देखने को मिला श्याम महिमां से सरोवर यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने आराधना के श्रद्वापुष्प बाबा श्री श्याम के चरणों में अर्पित किये निशान यात्रा के बाद श्री श्याम के भक्त पवन चौहान ने कहा कि बाबा श्री श्याम की महिमा अपरंपार है जो भी प्राणी इनकी शरणागत होता है उसके समस्त संकटों का हरण हो जाता है श्री श्याम बाबा की महिमा का वर्णन अतुलनीय है। अर्थात् उसकी कहीं भी तुलना नहीं की जा सकती है। समस्त तुलनाओं से परे श्री श्याम बाबा की महिमा का वर्णन कर पाने में वसुंधरा में कोई भी सक्षम् नही है। उनकी महिमाओं का दिव्य लीलाओं का बखान समय-समय पर अनेक भक्तजनों ने लोक कल्याणार्थ मंगलकामनाओं के लिए अपने-अपने शब्दों में किया है। किन्तु वे शब्दों से भी परे हैं। कलियुग के संतापों से प्राणी मात्र का उद्दार करने के लिए उनका अक्तरण इस भू-धरा पर हुआ है। योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण ने स्वयं ही अपने मुखारबिन्दु से अपने श्याम स्वरूप को कलिकाल का तारणहार बताते हुए कहा है कि जो भी प्राणी अपनी अराधना के श्रद्धापुष्प श्री श्याम चरणों में अर्पित करेगा। उसके रोग, शोक, दुःख, दरिद्र एवं विपदाओं का हरण हो जायेगा। समस्त लोकों में वह पुरूष सर्वत्र ही पूज्यनीय होगा। इसमें तनिक भी संदेह नही है। स्वयं योगश्वर भगवान श्री कृष्ण का यह वचन आध्यात्म प्रेमी भक्तजनों के लिए उनका द्वारा दिया गया अनुपम उपहार है। इसलिए कलियुग में श्री श्याम परम आस्था व श्रद्धा के साथ पूज्यनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button