अपराधउत्तराखंड

शान्ति व्यवस्था भंग करने में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार! बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 2 मकान मालिकों का किया चालान

शान्ति व्यवस्था भंग करने में पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार! बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर 2 मकान मालिकों का किया चालान

रिपोर्ट/दीपक जोशी: एक सितम्बर को थाना बेरीनाग में सूचना मिली कि दो व्यक्ति बेरीनाग बाजार में ट्रेजरी लाईन में शराब पीकर गाली गलौज व हल्ला गुल्ला कर रहें हैं जिससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है ।

इस पर उपनिरीक्षक मनोज धौनी व कास्टेबल राजेन्द्र गोस्वामी, कास्टेबल सुरेन्द्र दानू, कास्टेबल संजीव यादव मौके पर गये तो देखा 2 व्यक्ति ट्रेजरी लाईन के पास सरे आम सड़क पर शराब पीकर आने जाने वाले लोगों को गाली गलौच व हल्ला गुल्ला कर रहे थे, जिससे आस पास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी । पुलिस टीम द्वारा समझाने पर और उत्तेजित होकर हल्ला गुल्ला करने लगा व मरने मारने पर उतारू हो गये।

पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने पर उक्त व्यक्तियों (1) आरिफ पुत्र शाबिर निवासी मेहतोस थाना गदरपुर जिला उ0सिं0नगर उम्र 19 वर्ष हाल बेरीनाग पिथौरागढ़ (2) मुनजिर पुत्र अकील अहमद निवासी सुआर थाना सुआर जिला रामपुर उम्र 23 वर्ष हाल बेरीनाग पिथौरागढ़ को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को परगना मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया जा रहा है।

इसी क्रम में बिना सत्यापन के किरायेदार/ घरेलू नौकर/ बाहरी व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान (1) कमल सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी बेरीनाग (2) मुन्ना शाह पुत्र जादव लाल शाह निवासी मुंगराय पूर्वी चम्पारन बिहार हाल बेरीनाग द्वारा किरायेदारों का सत्यापन नही किये जाने पर दोनों का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 5000/-5000/- रू का नकद चालान किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button