उत्तराखंडराजनीति

ब्रेकिंग उत्तराखंड: चुनाव आयोग का विधायक को नोटिस! जानिए मामला

BREAKING: EC's notice to MLA! know the matter

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता लगते ही विधायक चंदन राम दास को आयोग ने नोटिस भेजा है। उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

ब्रेकिंग: यहां हुआ चमत्कार! BJP पार्षद वापस लेगें स्तीफा

विधायक दास पर आरोप है कि, उन्होंने अपनी विधानसभा के अणां क्षेत्र में जाकर भीड़ एकत्र करके कोविड नियमावली का उल्लंघन करने के साथ ही सामान आदि वितरित किए। मामले का अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा।

Politics: EX CM हरीश रावत बोले: Goodbye भाजपा

जिसमें कहा था कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से भीड़ जुटाई। कोविड नियमावली का उल्लंघन किया। कहा था कि इस दौरान भाजपा से विधायक चंदन दास ने साज-बाज उपकरण भी वितरित किए।

ब्रेकिंग: कोविड-19, ‘Omicron’ के नियत्रंण को दिशा-निर्देश में संशोधन 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button