राजनीतिविविध

ब्रेकिंग: BJP का विकेट गिरना शुरू! 3 और विधायकों ने पार्टी को कहा अलविदा

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों में उठा पठक जारी है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान के बाद अब दलबदल शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके बाद तीन और विधायकों ने पार्टी को अलविदा कह दिया। सूत्र

ब्रेकिंग: तो यहां से चुनाव लड़ सकते हैं हरीश रावत

दरअसल, बांदा के तिंदवारी से बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति, बिल्हौर से भगवती सिंह सागर और तिलहर विधानसभा से विधायक रोशन लाल वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि BJP के 6 विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर हैं। हालांकि सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्री अमित शाह की सहमति से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लगातार असहमत विधायकों और स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने में जुटे हैं।

बड़ी ख़बर: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दिए ये महत्वपूर्ण संकेत

इसके अलावा पार्टी महासचिव सुनील बंसल और यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक न्यूज़ से कहा कि अगले कदम का खुलासा 2 दिन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले 2 दिन में कितने मंत्री, कितने विधायक और कितने पदाधिकारी उनके साथ आ रहे हैं।

ब्रेकिंग: UKSSSC ने इतने पदों पर जारी की Online आवेदन की तिथियां

मौर्य ने केशव मौर्य के ट्वीट पर कहा कि केशव जी को अपनी दुर्गति पर तरस आना चाहिए और उन्हें अपनी स्थिति का आकलन करना चाहिए। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर हमला बोला है।

ब्रेकिंग: यहां से हटाई जाएगी इन राज्यों में PM मोदी की तस्वीर

दरअसल उन्होंने ट्वीट में लिखा, इस बार सभी शोषितों, वंचितों, उत्पीड़ितों, उपेक्षितों का ‘मेल’ होगा और बीजेपी की बांटने व अपमान करनेवाली राजनीति के खिलाफ सपा की सबको सम्मान देनेवाली राजनीति का इंक़लाब होगा। बाइस में सबके मेल मिलाप से सकारात्मक राजनीति का “मेला होबे”!  बीजेपी की ऐतिहासिक हार होगी!

ब्रेकिंग: तारीख पे तारीख मिलने से मायूस हुए किसान

वहीं सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट में लिखा, सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा-पिछड़ों, दलितों,अल्पसंख्यकों,वंचितों का हक़ लूटने वालों का खदेड़ा होगा। बीजेपी का विकेट गिरना शुरू हो गया है। आगे देखते जाइए कतार लगने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button