
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहे हैं ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की 5 सदस्य राय-सुमारी टीम में शामिल अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने पौड़ी पहुंचकर बीजेपी दावेदारों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राय-सुमारी की बैठक की और बीजेपी कार्यकर्ताओं की फीडबैक के जरिये दावेदारों का मन भी बारीकी से टटोला.
ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को दी बड़ी राहत! पढ़िए पूरी ख़बर
बीजेपी में किस दावेदार की दावेदारी कितनी प्रबल है ये जानने के लिये बीजेपी दावेदारों के बीच बीजेपी कार्यकताओं से मतदान भी वैलेट पेपर के जरिए करवाया गया ताकि प्रबल दावेदार का चेहरा हाईकमान के समक्ष रखा जा सके और टिकट का ऐलान जल्द से जल्द हो पाए. बीजेपी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये इस बैठक में अजय टम्टा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा और डोर टू डोर बीजेपी का प्रचार करने को कहा गया.
उत्तराखंड: इन जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली की आशंका
अल्मोडा सांसद अजय टम्टा ने बताया कि बीजेपी के प्रबल दावेदारों की सूची वे हाईकामन को पहुंचाएंगे जिसके बाद हाईकामन टिकट पर अंतिम मोहर लगाकर बीजेपी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रबल दोवदारों को तलाशने के लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं से वैलेट पेपर से दावेदारों की वोटिंग करवायी जा रही है और जिस दावेदार के अधिक सर्मथक होंगे उसके नाम को हाईकमान तक पहुंचाया जाएगा. इसके बाद सभी बीजेपी के लोग एक साथ रहकर पार्टी के वोटिंग को बढाएंगे.