
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : पहाड़ों की रानी मसूरी की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है साथ ही लगातार बारिश भी हो रही है बुरासखण्डा और धनोल्टी में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है सीजन की पहली बर्फबारी को लेकर जहां स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में आज से आचार संहिता लागू
उन्हें पर्यटक भी लगातार बुरांशखंडा और धनोल्टी का रुख कर रहे हैं। बर्फ की सफेद चादर से पहाड़ियां ढक गई है और अभी भी लगातार बर्फबारी हो रही है पर्यटक बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं और एक दूसरे को बर्फ के गोले मारकर रोमांचित हो रहे हैं।
ब्रेकिंग: इस बैच के पुलिसकर्मियों को उत्तराखंड सरकार ने दी बड़ी राहत
धनोल्टी और उसकी आसपास की पहाड़ियों के साथ ही बुरांसखंडा सुवाखोली लाल टिब्बा क्षेत्र में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की लंबी कतारें देखी जा रहे हैं वही बर्फबारी में पर्यटक जमकर थिरकते नजर आए। वहीं पर्यटन नगरी मसूरी में भी लगातार बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही मसूरी शहर में भी हिमपात हो सकता है।
ब्रेकिंग: आसमानी कहर! यहां एक घर की छत पर गिरी आकाशीय बिजली
देहरादून से आए पर्यटक आकाश झा ने बताया है कि वह मसूरिआ कर बहुत खुश रहें और बर्फबारी पढ़ते देखने अपार आनंद महसूस हो रहा है उन्होंने कहा कि बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आज के मसूरी हाय हेलो की मुराद पूरी हुई है।