ब्रेकिंग: हिरन मांस समेत दो व्यक्तियों को फॉरेस्ट टीम ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट मुकेश कुमार: 4 किलो (लगभग) प्रतिबंधित हिरन मांस समेत दो व्यक्तियों को फॉरेस्ट टीम ने किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर फॉरेस्ट टीम ने की कार्यवाही,
फॉरेस्ट टीम ने दबिश देकर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,
दोनों ने पूछताछ में अपना नाम सुजित राय पुत्र सुबल राय निवासी मेन मार्केट शक्तिफार्म एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गणेश सरकार पुत्र प्रभात सरकार निवासी शक्तिफार्म बताया, फॉरेस्ट टीम ने छापे के दौरान दुकान के काउंटर के नीचे सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे में काले रंग की पन्नी में लगभग 4 किलो मांस किया बरामद,
फॉरेस्ट के मुताबिक:- मांस के संबंध में दुकानदार सुजीत राय व अन्य से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हिरन का मांस बैगुल डॉम में बस्ती के पास गन्ने के खेत में उपलब्ध कराया था एवं मांस को बेचने के लिए दुकान पर रखा था,
वन विभाग की पूछताछ में दुकानदार ने मांस को हिरन का लगभग 4 किलोग्राम बताया है, कार्यवाही करने वालों में मुख्य रूप से डिप्टी रेंजर कुणाल बिष्ट, धीरेंद्र कुमार पंत, वन आरक्षी भोपाल सिंह, भावेश पांडे, सोनू कुमार को मौके पर बुलाया,
उपरोक्त टीम ने हिरन के मांस के साथ पकड़े गए सुजीत राय एवं गणेश सरकार को आवश्यक कार्य हेतु वन विभाग के उच्च अधिकारी गणों को किया सुपुर्द, विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा किया दर्ज,
टीम में मुख्य रूप से डिप्टी रेंजर धीरेंद्र कुमार पंत, कुनाल बिष्ट, कॉन्स्टेबल दिनेश, कुंदन सिंह, वन आरक्षी भोपाल सिंह बिष्ट, सोनू कुमार, सब इंस्पेक्टर संजीत कुमार शामिल रहे।