
पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: विधानसभा चुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है। आदर्श आचार संहिता में क्या करें और क्या न करें को लेकर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों को बुधवार को जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जाए।
ब्रेकिंग: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! देखिए आदेश
उन्होंने कहा कि एमसीसी लागू होने के बाद सभी सरकारी बेवसाइट, ब्लाक, तहसील, स्कूल एवं सार्वजनिक स्थलों, सरकारी वाहनों पर लगे राजनैतिक विज्ञापनो के पोस्टर, वैनर, स्लोगन, फोटो इत्यादि सामग्री को हटाना सुनिश्चित करें। जिन विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभ वितरण किया जाना शेष है वो आचार संहिता लगने से पहले अपना कार्य पूरा करें। ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे निर्वाचन के दौरान शांति भंग होने की संभावना हो। एमसीसी के संबध में राजनैतिक दलों के साथ भी बैठक की जाए।
Big ब्रेकिंग: PM मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! आख़िर कैसे हुई..?
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारर्दशिता के साथ संपन्न कराना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए आर्दश आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों का आचार संहिता के प्रावधानों के संबध में विस्तार से जानकारी दी गई और उनकी शंकाओं का निराकरण भी किया गया।
ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग का नया आदेश जारी! देखिए..