उत्तराखंड: मौसम का मिज़ाज तल्ख! आज बारिश-बर्फबारी की संभावना

देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. लोग अलाव का सहारा लेते दिखाई दे रहे हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के मैदानी और पहाड़ के कुछ जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पढ़ें: ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां वैक्सीन लगवाने पहुंची छात्रा! मौत, परिजनों में शोक
साथ ही 2500 मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में ठंड बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें: ब्रेकिंग: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव! ट्वीट..
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.