उत्तराखंडराजनीति

BJP को झटका: हरक की करीबी सोनिया आनंद रावत ने ज्वाइन की कांग्रेस

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने में जुटे हैं. सोमवार को कांग्रेस ने भाजपा को झटके पे झटके दिए. बीजेपी के पूर्व विधायक मालचंद व उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. इसके बाद गायिका सोनिया आनन्द रावत ने भी भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया.

पढ़ें: ब्रेकिंग: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव! ट्वीट..

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है. इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि लोकगायिका सोनिया आनंद रावत कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की करीबी मानी जाती है. साथ ही वह सामाजिक कार्यों बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं.

पढ़ें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! देखिए….

बीते दिनों फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सवाल भी पूछा था कि क्या उन्हें राजनीति में आना चाहिए. वहीं, आज मंगलवार को देहरादून कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थिति में सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.

पढ़ें: राजनीति: BJP को बड़ा झटका! इन नेताओं ने ज्वाइन की Congress

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button