
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:
लालकुआं कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हरेंद्र बोरा होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी” जल्द होगी घोषणा।
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व एंव इलेक्शन कोर कमेटी में लालकुआ के कद्दावर नेता हरेंद्र बोरा के नाम पर राजी” पूर्व में कांग्रेस से लड़ चुके हैं चुनाव।
ब्रेकिंग: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव! ट्वीट..
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी लालकुआ के कद्दावर नेता हरेंद्र बोरा पर खेल सकती है दाव” हरेन्द्र बोरा कि युवाओं में अच्छी पकड़।
10 तारीख को लगने वाली आचार संहिता से पहले हो सकती है कांग्रेस प्रत्याशियों कि लिस्ट जारी”लालकुआ से हरेंद्र बोरा का नाम फाइनल”-सूत्र
ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल! देखिए….
काग्रेंस नेता हरेंद्र बोरा की रणनीति आई काम”भाजपा खेमे में हरेंद्र बोरा ने लगाया सेंध”6 जनवरी को कराएंगे कई बड़े भाजपा नेताओं को कांग्रेस में शामिल।
आगामी 6 तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कि मौजूदगी में लालकुआं विधानसभा के कई बड़े भाजपा नेता होंगे कांग्रेस में शामिल।
हरेंद्र बोरा लालकुआं विधानसभा में लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के लिए कर रहे हैं काम” टिकट मिला तो दे सकते हैं कांग्रेस को बड़ी जीत।