उत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट! आज ऐसा रहेगा मौसम
The weather has changed once again in Uttarakhand. It is snowing in Uttarakhand.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज 2 जनवरी को उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है.
उत्तराखंड: नए वर्ष के पहले दिन सड़क हादसे में BJP के दो नेताओं की मौत
बीते दिन बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा हो गया है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. लेकिन राज्य में ठंड का प्रकोप सुबह-शाम व रात को लगातार बढ़ता जा रहा है. मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम ठंड बढ़ गई है. वहीं पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
इस विधायक ने अपनी ही सरकार के मंत्री हरक के खिलाफ खोला मोर्चा
वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.