
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 से 18 साल तक के बच्चों के टीकाकरण को लेकर उप जिलाधिकारी के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिला अधिकारी नरेश दुर्गापाल ने अधिकारियों से वार्ता कर 3 जनवरी से टीकाकरण करने को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही आरटी पीसीआर टेस्ट की गति बढ़ाने के अलावा होटलों में कार्यरत कर्मचारियों की जांच की बात भी कही गई है।
ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Omicron को लेकर दिए ये निर्देश
बताते चलें कि नव वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटक होने मसूरी की ओर रुख किया था जिसको लेकर प्रशासन अब अलग मूड में है। होटलों के कर्मचारियों के साथ ही स्टाफ की भी जांच करवाने को लेकर अधिकारियों को कहा गया है।
सावधान: WhatsApp का एक्शन! देश में बैन किए 17.5 लाख अकाउंट! जानें क्यों.?
उप जिलाधिकारी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के टीकाकरण को लेकर अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें तय किया गया है कि स्कूल में ही टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी।