उत्तराखंडकोविड-19

ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Omicron को लेकर दिए ये निर्देश

Breaking: Chief Minister Pushkar Singh Dhami gave these instructions regarding Omicron

साल 2022 शुरू होते ही कोरोना और Omicron के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अहम फैसला लिया है जिस के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूपी, नई दिल्ली सहित दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों पर जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट! आज ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। सीएम ने कहा कि नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसके लिये सभी अस्पतालों में प्रभावी व्यवस्थायें कर ली जाए। रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों पर राज्य के बाहर से आने वालों की जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इस स्कूल में कोरोना विस्फोट! 85 बच्चे संक्रमित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में स्थापित होने वाले डायलिसिस सेंटरों की स्थापना भी एक सप्ताह में करने के निर्देश भी दिए। कहा कि इसके लिये तत्काल सभी आवश्यक सुविधाओं तथा मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 15 से 18 वर्ष आयु के लगभग 6.50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जिन अस्पतालों में वार्ड बॉय के पद खाली हैं वहां पर आउटसोर्स के माध्यम से व्यवस्था की जाए।

उत्तराखंड: नए वर्ष के पहले दिन सड़क हादसे में BJP के दो नेताओं की मौत

सचिव-स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सभी डीएम को किशोरों के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए  हफ्ते में दो दिन महाअभियान की तरह आयोजित करने को कहा। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों को प्रिकोसन डोज लगायी जानी है। उन्होंने कहा कि 60 साल से अधिक उम्र वालों को भी प्रिकोसन डोज लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button