
लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक प्रत्याशी कुंदन मेहता ने लालकुआ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसपंर्क किया। वही निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन मेहता को पूर्व सैनिकों व भूमिहीनों तथा युवाओं का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।
उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक आज! इन मुद्दों पर लग सकती है मोहर
उन्होंने जनता से बिन्दूखत्ता राजस्व गांव पर एकजुट होने की अपील कि निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन मेहता पूर्व सैनिक भी है उन्हें विधानसभा चुनाव में जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली पर सवाल उठाए।
लालकुआं विधानसभा में पैराशूट युवराज BJP से कर रहे हैं दावेदारी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली के चलते जिले के सभी स्कूल बंद रहे जिसे बच्चों कि पढ़ाई बाधित हुई। रैली के कारण गोलाखनन कार्य बंद जिसे सरकार को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी कुंदन मेहता ने बिंदुखत्ता क्षेत्र के खुरियाखत्ता, तिवारी नगर, राजीव नगर , बोड़खत्ता, टूटी पुलिया सहीत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में अपना जनसंपर्क किया। वही कुंदन मेहता का जनसंपर्क लगातार जारी है।