ब्रेकिंग: नए साल के जश्न की तैयारी! उत्तराखंड पुलिस दे रही स्पेशल दावत
देहरादून : नए साल के जश्न की तैयारी हो चुकी है। बाहरी राज्यों
के लोग भी उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। पर्यटक स्थलों पर होटलों
की बुकिंग फुल हो गई है। लोगों की भीड़ जमा होनी 25 दिसंबर
से ही शुरु हो गई थी लेकिन अब नए साल के लिए लोग लगातार
हिल स्टेशनों में पहुंच रहे हैं।
बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने वीडियो संदेश जारी किया है और लोगों से शांति से नए साल का जश्न मनाने की अपील की है। इसी के साथ चेतावनी भी जारी की है।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए देहरादून पुलिस ने एक
खास अंदाज में भी लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की है
जिसका कई लोग मजाक भी बना रहे हैं तो कई लोग अपनी
जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने पोस्ट शेयर
की है जिसमे नए साल की शाम पार्टी की बात कही गई है और
साथ ही फ्री एंट्री की बात कही गई है।
आपको बता दें कि इस शाम की स्पेशल पोरमेंस देंगे डीपी लॉकअप और मेन्यू में है कॉप केक के साथ डेजर्ट आईटम भी हैं जो की कस्टडी में होंगे। पुलिस ने खास अंदाज में लोगों को नए साल पर हुड़दंग ना मचाने की चेतावनी दी है।