उत्तराखंड

उत्तराखंड: इन कर्मचारियों को प्रमोशन के साथ ट्रांसफर का तोहफा! आदेश..

देहरादून: नए साल को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग के दो अलग-अलग पदों में तैनात के साथ कुल 16 कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है. पदोन्नति मिलने के साथ ही ग्रेड-पे स्केल बढ़ने वाले इस सभी कर्मचारियों को नई तैनाती के लिए ट्रांसफर आदेश भी परिवहन मुख्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है. रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक परिवहन निगम में जूनियर फोरमैन और सहायक मैकेनिक पद पर सेवारत कुल 16 कर्मचारियों प्रमोशन दिया गया है.

जहां एक ओर 4 जूनियर फोरमैन कर्मियों को सीनियर फोरमैन ग्रेड-2 में प्रोन्नति प्रदान की गई है, तो वहीं दूसरीं तरफ 12 सहायक मैकेनिकों को मैकेनिक पद पर पदोन्नति दी गई है. ऐसे प्रमोशन पाने वाले सभी कर्मचारियों के वेतनमान में वृद्धि के अलावा समय-समय पर अन्य तरह के अतिरिक्त देय भत्तों में भी प्रोन्नति नवाजा गया है.

जूनियर फोरमैन से सीनियर फोरमैन प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों के नाम और उनकी नवीन तैनाती इस प्रकार हैं…

  • रविंद्र कुमार गर्ग वर्तमान तैनाती हरिद्वार डिपो से पदोन्नति के बाद नवीन तैनाती का स्थान रुद्रपुर डिपो.
  • संजय सिंह वर्तमान तैनाती स्थान हरिद्वार डिपो से पदोन्नति मिलने के बाद ट्रांसफर की नई तैनाती अल्मोड़ा डिपो.
  • तेज बहादुर पाल वर्तमान तैनाती स्थान मंडलीय कार्यशाला टनकपुर से पदोन्नति पाकर नई तैनाती फिर से मंडलीय कार्यशाला टनकपुर.
  • भूपेंद्र सिंह वर्तमान तैनाती पर्वतीय डिपो से पदोन्नति पाकर फिर से पर्वतीय डिपो में नई तैनाती.

रोडवेज सहायक मैकेनिक से मैकेनिक पद पर पदोन्नती पाने वाले 12 कर्मचारियों के नाम और नई तैनाती

  • इंद्र सिंह बिष्ट वर्तमान तैनाती स्थान मंडलीय कार्यशाला टनकपुर से पदोन्नति पाने के बाद नवीन तैनाती फिर से मंडलीय कार्यशाला टनकपुर.
  • विक्रम प्रसाद वर्तमान तैनाती लोहाघाट डिपो से पदोन्नति पाकर नहीं तैनाती फिर से लोहाघाट डिपो.
  • भुवन चंद्र पांडे वर्तमान तैनाती मंडलीय कार्यशाला टनकपुर से प्रमोशन पाकर फिर से मंडलीय कार्यशाला टनकपुर नवीन तैनाती.
  • दीपक कुमार वर्तमान तैनाती पिथौरागढ़ डिपो से प्रमोशन पाकर नवीन तैनाती फिर से पिथौरागढ़ डिपो.
  • राजपाल सिंह वर्तमान तैनाती रामनगर डिपो से पदोन्नति पाकर नवीन तैनाती काशीपुर डिपो.
  • रामस्वरूप राणा, वर्तमान तैनाती मंडलीय कार्यशाला टनकपुर से पदोन्नति पाकर नवीन तैनाती फिर से मंडलीय कार्यशाला.
  • रमेश चंद्र भट्ट वर्तमान तैनाती मंडलीय कार्यशाला टनकपुर से पदोन्नति पाकर नई तैनाती टनकपुर डिपो.
  • जयपाल सिंह वर्तमान तैनाती ग्रामीण डिपो देहरादून से पदोन्नति पाकर नई तैनाती फिर से ग्रामीण डिपो देहरादून.
  • सुरेंद्र सिंह राणा वर्तमान तैनाती मंडलीय कार्यशाला टनकपुर से प्रमोशन पाकर नवीन तैनाती टनकपुर डिपो.
  • वीर सिंह वर्तमान तैनाती काशीपुर डिपो से प्रमोशन पाकर नवीन तैनाती रामनगर डिपो.
  • जगमोहन आर्य वर्तमान तैनाती हल्द्वानी डिपो से पदोन्नति पाकर नवीन तैनाती रुद्रपुर डिपो.
  • किशोर सिंह नेगी वर्तमान तैनाती टनकपुर डिपो से पदोन्नति पाकर नई तैनाती लोहाघाट डिपो.

7 जनवरी तक नई तैनाती कार्यभार न संभालने पर निरस्त होगी: उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रमोशन पाने वाले के साथ ही ट्रांसफर होने वाले इन सभी कर्मचारियों को आगामी 7 जनवरी 2022 तक अपनी नई तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना होगा. संबंधित कर्मचारियों की पदोन्नति स्वतः ही निरस्त समझी जाएगी.

प्रमोशन पाने वाले कर्मचारियों पर यह नियम भी लागू: उत्तराखंड परिवहन मुख्यालय महाप्रबंधक दीपक जैन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सीनियर फोरमैन grade-2 और सहायक मैकेनिक से मैकेनिक पद पर प्रमोशन पाने वाले संबंधित कर्मचारियों का 1 वर्ष तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे. इस दौरान उनकी सेवाएं संतोषजनक ना पाए जाने पर बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें निम्न पद पर प्रत्यावर्ती किया जा सकता है. साथ ही यदि किसी समय जूनियर फोरमैन की ज्येष्ठता में कोई परिवर्तन होने से इनकी स्थिति प्रभावित होती है तो भी इन्हें पूर्व पद पर प्रत्यावर्ती किया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button