देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड की राजनीति को लेकर उठापठक का दौर जारी है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के विवादास्पद बयान से प्रदेश में सियासत गर्मा गई है. आम आदमी पार्टी सुबोध उनियाल के बयान का पुरजोर विरोध कर रही है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने सुबोध उनियाल के बयान पर ट्वीट कर हमला बोला है. साथ ही हरीश रावत ने इसी बहाने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है.
ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी और खास खबर
जहां एक ओर आम आदमी पार्टी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है, वहीं कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री उनियाल का पुतला फूंक कर उनसे बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सुबोध उनियाल ने अपने बयान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग किया जिसे असंसदीय माना जाता है.
ब्रेकिंग: उत्तराखंड में यहां महसूस हुए भूकंप के झटके
जबकि कांग्रेस इस मुद्दे को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती है और बयान को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट कर सुबोध उनियाल के बयान पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. हरदा ने ट्ववीट कर लिखा कि क्या प्रधानमंत्री जी जवाब देना पसंद करेंगे कि देशभर में सरकारी सब्सिडी से अपना जीवन यापन करने वाले, सरकारी अनुदान से खड़े होने वाले और आगे पल्लवित-पुष्पित होने वाले सब लोग जो शब्द सुबोध उनियाल ने कहा वो हैं?
Google से इस लड़के ने ली गजब की फिरकी! चकरया वॉयस असिस्टेंट
मोदी जी आपके एक मंत्री जो उत्तराखंड में भाजपा के प्रवक्ता भी हैं, वो ऐसे लोगों को असंसदीय शब्द से नवाजते हैं. मैं देश के करोड़ों-अरबों में यह संख्या है उन सबसे क्षमा प्रार्थी हूं कि सार्वजनिक जीवन में सिद्धांत है जो नीचे गिरा है उसको ऊपर उठाओ, जो ऊपर उठ करके आगे बढ़ रहा है.
ब्रेकिंग: पुलिस विभाग की दूरसंचार शाखा में पदोन्नति! देखिए लिस्ट
उसको उंगली पकड़ करके मजबूती से आगे बढ़ाओ और सरकारें लोगों की लाठी बनती हैं और उस पर गर्व करती हैं, मगर उत्तराखंड के भाजपा के प्रवक्ता ऐसे सब लोगों को असंसदीय शब्दों के लपेटे में लेने का कुप्रयास करते हैं. उत्तराखंड की धरती से इतना घृणित शब्द उच्चारित हुआ है, मैं बहुत दु:खी हूं. क्या मोदी जी आपको भी कुछ दु:ख है? उत्तराखंड की धरती में आकर लोग अपनी भूल व दूसरे की भूल के लिए भी प्रायश्चित करते हैं, इस महापापमयी भूल के लिए क्या आप कुछ शब्द हल्द्वानी में कहेंगे?
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमेश्वर के मुख्य चौराहे में धरना प्रदर्शन कर भाजपा सरकार तथा कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पर उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए असंसदीय शब्द कहने का आरोप लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंका.
इस मौके पर आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा क्षेत्र प्रभारी हरीश चंद्र आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के मंत्री सुबोध उनियाल ने एक टीवी चैनल में कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ वार्ता के दौरान देवभूमि की जनता के लिए अभद्र शब्द का प्रयोग किया, जो कि घोर निंदनीय है और राज्य की जनता का सरासर अपमान है. इसके लिए मंत्री को राज्य की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.