उत्तराखंडराजनीति

हल्द्वानी: बोले PM: चाहे उत्तराखंड को लूट लो पर मेरी सरकार बचा लो

हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: पीएम मोदी ने आज कुमाऊं की जनका को 17500 हजार करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। वहीं अब पीएम मोदी की जनसभा खत्म हो गई है और पीएम मोदी एम बी इंटर कॉलेज मैदान से आर्मी हेलीपैड के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम कुमाऊं की जनता को करोड़ों की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने मंच से बिन नाम लिए हरीश रावत पर हमला किया।

बड़ी ख़बर: PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कुमाऊंनी भाषा से की। पीएम मोदी ने सीएम समते तमाम सांसदों, मंत्री-विधायकों का धन्यवाद अदा किया। पीएम मोदी ने कहा उत्तराखंड के बहुत आभाव झेला है। उत्तराखंड के जाे युवा अपना रोजगार करना चाहते हैं उनके साथ हमारी डबल इंजन की सरकार खड़ी है। बिना गारंटी आसानी से लोन मिल रहा है। विपक्षी सेना और हमारे वीरों का अपमान करने से भी नहीं चूके हैं। कहा कि आपके सपने हमारे संकल्प हैं, आपकी इच्छा हमारी प्रेरणा है और आपकी हर जरूरत का पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है।

ब्रेकिंग: BJP ने बनाए कार्यकारी मंडल अध्यक्ष! देखिए आदेश

पीएम ने कहा कि जनता का प्यार भाजपा के साथ है। विकास कार्यों पर भाजपा का जोर है। कहा कि कुछ पार्टियों ने अफवाह फैलाने का काम शुरू किया है। आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है। वो दुकान है- अफवाह फैलाने की। अफवाह बनाओ, फिर उसे प्रवाहित करो और उसी अफवाह को सच मानकर दिनरात चिल्लाते रहो।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में यहां महसूस हुए भूकंप के झटके

उत्तराखंड विरोधी टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं। उत्तराखंड अपनी स्थापना के 20 साल पूरे कर चुका है। इस दौरान आपने ऐसे भी सरकार चलाने वाले लोग देखें हैं। जिन्होंने दोनों हाथों से उत्तराखंड लूटा। जिसे उत्तराखंड के प्यार हो वह ऐसा नहीं सोच सकते। उत्तराखंड के विकास की भावना से हमारी सरकार काम कर ही है। मैं खुद जी-जान से लगा हूं।

ब्रेकिंग: पुलिस विभाग की दूरसंचार शाखा में पदोन्नति! देखिए लिस्ट

वहीं पीएम मोदी ने कुमाऊंनी बोली में जनसभा में मौजूद लोगों को नए साल और मकर संक्राति पर मनाए जाने वाले घुघुति पर्व की बधाई दी।पीएम ने कहा कि जो पहले सरकार में थे उन्होंने कभी उत्तराखंड के सामर्थ्य की परवाह नहीं की, इसका परिणाम ये हुआ कि हमें न तो कभी पर्याप्त बिजली मिली, न ही किसानों के खेतों को सिंचाई मिली और देश की अधिकतर ग्रामीण आबादी को पाइप से शुद्ध पानी के अभाव में जिंदगी गुजारनी पड़ी।

यहां लें जगंल सफ़ारी का आनंद! CM ने किया ‘सुरई इकोटूरिज्म जोन’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं वह उत्तराखंड को सशक्त तो करेंगे ही, यहां के किसानों को सिंचाई में फायदा पहुंचाएंगे। गंगोत्री से गंगासागर तक हम मिशन में जुटे हुए हैं। गंगाजी में गिरने वाले गंदे नालों की संख्या कम हो रही है। नैनीताल झील के संरक्षण के लिए भी अब काम किया जाएगा। इन सब प्राेजेक्ट का लाभ उत्तराखंड के युवाओं को मिलेगा।

हल्द्वानी की जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड और देश के लोग बर्बादी लाने वाले लोगों का कच्चा चिट्ठा खोल चुके हैं और उनका सच जान चुके हैं. आज हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ तेज गति से देश को नई ऊंचाई पर ले जाने में जुटी है.

उत्तराखंड: राज्य कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता का शासनादेश जारी

हरीश रावत पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि ‘इस दौरान ऐसे लोग भी देखे हैं जो कहते थे चाहे उत्तराखंड को लूट लो पर मेरी सरकार बचा लो. ये लोग उत्तराखंड से प्यार करना सोच भी नहीं सकते. जिसे कुमाऊं से प्यार हो वो कुमाऊं छोड़कर जा भी नहीं सकता. वैसे आज जब जनता जनार्दन इन लोगों की सच्चाई जान चुकी है, तो इन लोगों ने एक नई दुकान खोल रखी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button