मसूरी में हादसा: सड़क पर पलटी बेकाबू कार! 6 पर्यटक घायल
मसूरी: हादसों का गुरुवार/- उत्तराखंड प्रदेश में पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज गुरुवार हादसो का गुरुवार रहा, पिथौरागढ़ में भी एक कार हादसे की शिकार हो गई . वहीं देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को देर रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर हॉस्पिटल भिजवाया.
उत्तराखंड: अभी-अभी यहां हुआ बड़ा हादसा! तीन घायल! एक की मौत
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि कार सवार सभी पर्यटक यूपी के नोएडा से मसूरी से घूमने आए थे. मसूरी में देहरादून रोड पर पेट्रोल पंप के पास अचानक उनकी कार पलट गई. जिससे कार सवार चालक लल्लन कुमार, मुकेश पुत्र शत्रुघन पुर्वे (47) निवासी सेक्टर 49 नोएडा, इंदू पूर्वे पत्नी मुकेश कुमार (34), कार्तिक पुत्र मुकेश कुमार (10), मानसी पुत्री मुकेश (12) और संध्या पुत्री मुकेश (13)घायल हो गए थे.
उत्तराखंड में सड़क हादसा: यहां गहरी खाई में गिरी कार! एक की मौत
मसूरी कोतवाल के मुताबिक सभी को कार से निकालकर 108 की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.