मौसम अपडेट: उत्तराखंड प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदल रहा है. मौसम का मिज़ाज तल्ख है. उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढ़ें: उत्तराखंड: पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू! देखिए आदेश
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और उनसे लगे हुए गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
ब्रेकिंग: अगले आदेश तक बंद रहेंगे राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा, सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.