सनसनीखोज ब्रेकिंग उत्तराखंड: एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या

कुमाऊ ब्यूरो सतनाम मेहरा उधमसिंह नगर
उधमसिंह नगर- कानून व्यवस्था हुई धड़ाम
नानकमत्ता में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
4 लोगों की हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी
बाईपास पुल के पास झड़ियों में मिले शव
मृतक आदेश रस्तोगी की ज्वैलरी की दुकान है
पति, पत्नी और सास सहित 4 की हत्या
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम
नानकमत्ता विधायक और चेयरमैन सहित कई लोग भी पहुंचे मौके पर।
उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के परिजनों की अलग-अलग स्थानों पर चार लाशे मिलने से मचा हड़कंप। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। लाशों पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए जांच की शुरू।
नानकमत्ता में आज दोपहर में बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी व स्थानीय विधायक प्रेम सिंह राणा मौके पर पहुंचे। शवो की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और मृतक अजय रस्तोगी के भांजे उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी जिला पीलीभीत यूपी के रुप में हुई। वही जब पुलिस के आला अधिकारी मृतक अजय रस्तोगी के घर पर पहुंचे तो वहां भी उन्हें 2 महिलाओं के शव बरामद हुए। जिनकी पहचान अजय रस्तोगी की माता आशा देवी व नानी शन्नो देवी के रूप में है।
लाशो पर चोट के निशान मिलने से उनकी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। शहर में एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई है। मृतक की नानकमत्ता शहर में आशीर्वाद ज्वैलर्स नाम से दुकान है। चार लाशे मिलने के बाद से व्यापारियों द्वारा बाजार भी बंद कर दिया गया है।
वहीं स्थानीय विधायक प्रेम सिंह राणा ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा करने की मांग की है। घटनास्थल पर पहुंची एसपी सिटी ममता बोरा ने मीडिया को बताया कि एक ही परिवार के चार लाशें मिली हैं। जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने की उम्मीद है।