
Big News: Policeman killed in collision of 4 cars on Dehradun-highway
ब्रेकिंग: शासन ने दो बड़े अफसरों के खिलाफ दिए विजिलेंस जांच के आदेश! जानें कौन हैं..?
देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में सड़क दुर्घटना और हादसों के मामले सामने आते रहते हैं, वहीं सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है जहां, कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां बताया जा रहा है कि आपस में 4 कारें भिड़ गई।
आज की सबसे बड़ी खबर: CM धामी ने विधानसभा में हुई भर्ती..
बताया जा रहा है कि थाना बिहारीग के दून नेशनल हाईवे पर मोहण्ड के समीप राजाजी नेशनल पार्क आफिस के सामने तेज रफ्तार के चलते चार कारे आपस में भीड़ गई। इस दौरान दो कारें बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई।
Big News: उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी! जानें
सूत्र बताते हैं कि गाड़ियों कि टककर की चपेट में बाइक सवार उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही भी आ गया, जिसकी मौक़े पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जवाहर सिंह तोमर यहां मंगलौर कोतवाली में तैनात था सी आर लिखवाने देहरादून गए थे।
सैनिक भूवनचंद्र भट्ट का पार्थिव शरीर ससम्मान पहुंचा घर
सूचना के बाद मोहण्ड पुलिस चौकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचा और सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कोशिश में जुटा हुआ है। घटना का कारण भारी वर्षा एवं तेज रफ्तार बताया जा रहा है।