उत्तराखंड: यहां गहरी खाई में गिरी कार! दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

चमोली: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हादसे और दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वही, दशोली ब्लॉक के पीपलकोटी के समीप किरुली गांव के पास बीते देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग देहरादून: हरदा और हरक की मुलाकात से राजनीति में हलचल
बताया जा रहा है कि इससे हादसे में किरुली गांव के ग्राम प्रधान सहित एक अन्य की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया है. वहीं घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड BJP को लगा झटका! इन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस
चमोली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण प्रकाश सिंह द्वारा फोन से सूचना दी गई कि गडोरा-किरुली मार्ग पर एक कार रोड से करीब डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में घायल 3 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे में गोविंद लाल (55) पुत्र चंदूलाल निवासी किरौली कि मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: भाजपा सरकार पर लगाए जनता को छलने का आरोप
जबकि ग्राम प्रधान दिनेश लाल (43) वर्ष पुत्र गोविंद लाल को जिला अस्पताल पहुंचने ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में मुकेश लाल (32) पुत्र दिनेश लाल निवासी गडोरा व संदीप लाल (37) पुत्र इंदू लाल निवासी किरूली घायल हो गए. घायल हुए मरीजों का उपचार जिला अस्पताल गोपेश्वर में चल रहा है.