
डोईवाला (आशीष यादव):- भाजपा की विजय संकल्प यात्रा डोईवाला पहुंची, जिसमें केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान जनसभा को सम्बंधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।
उत्तराखंड: पुलिस विभाग में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू! देखिए आदेश
साथ ही कहा केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में सड़कों व फ़्लाईओवर का जाल बिछाया है, जहां देहरादून से हरिद्वार जाने के लिए लगभग 2 घण्टे का समय लगता था, वहीं अब फ़्लाईओवर बनने से यह दूरी मात्र अब एक घण्टे में पूरी की जा सकती है। डोईवाला में विकास की नई इबारत लिखी गयी है।
उत्तराखंड में जारी नाइट कर्फ्यू! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया मजाक
साथ ही उत्तराखंड की पेयजल योजना जिसमे मात्र एक रुपये में पानी का कनैक्शन, व आयुष्मान जैसी योजना आमजन को राहत दे रही हैं। ओर उत्तराखंड में भाजपा के 60 पार का नारे के साथ सभी कार्यकर्ताओं से कार्य करने की अपील की। आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाये जाने की अपील की।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, ऋषिकेश महापौर अनीता ममगई, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, नरेंद्र नेगी, विक्रम सिंह नेगी, अमित, राजेश भट्ट, मनमोहन नौटियाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी देखें: