
मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: एक होटल के सभागार में आम आदमी पार्टी के मसूरी प्रभारी श्याम बोहरा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी की रीति नीति को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: यहां घटी भयंकर दुर्घटना! भरभरा कर गिरी चट्टान
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मसूरी प्रभारी के समक्ष अपने सुझाव और विचार रखकर आम आदमी पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। मसूरी प्रभारी श्याम बोरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ रही है और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में आम आदमी की सरकार बनी रहे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है और उत्तराखंड में पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है।
सतर्क: आज उत्तराखंड प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में सड़क स्वास्थ्य शिक्षा के साथ ही आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है इसके लिए पार्टी लगातार कार्य कर रही है और आने वाले समय में उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।