उत्तराखंड
एचपी कंपनी से हुए बेरोजगारों ने तिकोनियां चौराहे पर बेची पकोड़ियां

हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : रुद्रपुर की एच पी कंपनी के लगभग 500 मजदूरों ने कंपनी के खिलाफ 100 दिनों से अधिक समय होने पर हल्द्वानी के तिकोनिया में पकोड़े और आलू बेचकर प्रदेश सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर की।
मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी! जमकर लुत्फ उठाते दिखे पर्यटक
एच पी कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी के उन्हें रोजगार से हटाये जाने को लेकर कई बार वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल चुके है और बावजूद आज तक सरकार ने उनकी कोई सुद नहीं ली है। उनका कहना है कि आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे को लेकर वे किसी ना किसी माध्यम से कंपनी के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करेंगे।