डोईवाला: यहां आजादी के 74 साल बाद अब तक नहीं पहुंची पक्की सड़क
सड़को को लेकर धरना प्रदर्शन को मजबूर है कई गांव के ग्रामीण

डोईवाला (आशीष यादव):- डोईवाला विधानसभा में आए दिन ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
डोईवाला विधानसभा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून क्षेत्र में है। जो कि राजधानी से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है। इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक हैं, पर यहां के कई ऐसे गांव भी हैं, जहां आजादी के 74 साल बाद भी सड़की नहीं पहुंची।
पढ़ें ब्रेकिंग: दिल्ली रवाना हुए हरदा! जानिए क्या कह गए?
हालांकि यहां के लोगों ने स्वयं ही गांव तक पहुंचने के लिए कच्चे रास्ते का निर्माण तो कर दिया, पर इसे पक्का बनाने के लिए पिछले कई दशकों से क्षेत्र के नेताओं से गुहार लगा चुके हैं। पर अभी तक समस्या का समाधान नही किया गया।
पढ़ें ब्रेकिंग उत्तराखंड: पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए बंपर ट्रांसफ़र! देखिए आदेश
डोईवाला विधानसभा के कुड़ियाल गांव, लिस्ट्राबाद व थानों गांव के लोग सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, ओर चुनाव बहिष्कार की धमकी दे चुके हैं। इसके बाद आज धारकोट गांव के लोगो ने भी अपने गांव की सड़क को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सड़क नही तो वोट नही की धमकी दी।
ग्रामीणों ने कहा की हम लंबे समय से अपने गांव की सड़क को बनाने कि मांग अपने छेत्र के विधायक से कर रहे है, ये सड़क मात्र 1 किलोमीटर की है जो आजादी से अभी तक नहीं बनी है। हमारे विधानसभा क्षेत्र के विधायक हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे है, मगर उन्होंने यहां की मात्र 1 किलोमीटर की सड़क को बनाने का प्रयास नहीं किया।
आज आजादी के बाद भी लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर है। बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गम्भीर हो जाती है। ओर सड़क पर चलना भी दूभर हो जाता है, सड़क बदहाल होने की वजह से पैदल चलने वाले कई लोग इसमें चोटिल भी हो जाते है। ग्रामीणों ने कहा की अगर हमारी सड़क नहीं बनती तो हम किसी भी सत्ताधारी पार्टी वालो को अपने गांव में नहीं घुसने देंगे। ओर आने वाले चुनाव में हम चुनाव का बहिष्कार करेगें।
धरना प्रदर्शन के दौरान शिवानी कंडारी ग्राम प्रधान, रमेश सोलंकी, शिव प्रसाद सेमवाल यूकेडी नेता, बलवीर सिंह, संगीता, मीनाक्षी कोठारी, वीरेंद्र सिंह, राजपाल सिंह, कृपाल सिंह, वीर सिंह, रविंद्र प्रसाद, अरविंद कुमार, अमित मनवाल, स्वाति सोलंकी, राहुल कुमार, धीरज सिंह, नीरज यूकेडी नेत्री सीमा रावत, आदि मौजूद रहे।