उत्तराखंडधर्म-संस्कृति

बर्फबारी से चांदी की तरह सफेद हुई केदारनाथ धाम की चोटियां

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है. उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी है. पूरे राज्य में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड में इजाफा होने से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है. वहीं केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी से केदारनाथ की चारों ओर की पहाडियां बर्फ से लकदक हो गईं है. बर्फबारी से केदारनाथ धाम की चोटियां चांदी की तरह सफेद नजर आ रही हैं.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण धाम के तापमान में भारी गिरावट आ गई है.

बर्फबारी के बाद पूरी केदारनगरी सफेद हो गई है. केदारनाथ में चारों ओर अब बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. धाम में कई स्थानों पर एक फीट तक बर्फ जमीं हुई है. बर्फबारी के कारण मजदूरों को बर्फ पिघलाकर पानी पी रहे हैं. माइनस डिग्री में भी मजदूर धाम में डटे हुए हैं और मौसम साफ होने पर कार्य कर रहे हैं. इन दिनों धाम में सरकारी भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें अस्पताल, पुलिस चैकी सहित अन्य कार्य निर्माणाधीन हैं.

बर्फबारी के कारण निर्माण कार्यों पर असर पड़ रहा है. अब धाम में मौसम और खराब होने लगा है, जिस कारण जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में कार्य करना मुश्किल हो जाता है. केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे वुड स्टोन कंपनी के प्रभारी मनोज सेमवाल ने बताया कि धाम में बर्फबारी हो रही है. करीब तीन से ज्यादा बर्फ जमीं हुई है. बर्फ को साफ कर मजदूर कार्य में जुटे हुए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button