
देहरादून: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बाद अब रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी दिया इस्तीफा। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के करीबी हैं विधायक उमेश शर्मा। दोनों ही नेता साल 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में हुए थे शामिल
उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक छोड़कर गुस्से में निकल गए हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया है. हालांकि, अभीतक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है.
वहीं, कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि हरक सिंह रावत ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी कैबिनेट में चर्चा हुई. उसकी ब्रीफिंग कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल देंगे.