उत्तराखंड: ऐसा क्या हुआ कि SP ने पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर? जानें

उत्तरकाशी: उत्तराखंड पुलिस महकमे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड के उत्तर काशी में SP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मीयों को लाइन हाज़िर किया है। एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने कार्यभार संभालने के बीते देर शाम जनपद मुख्यालय के होटलों और ढाबों में छापेमारी की.
हरीश रावत ट्वीट: कहीं पंजाब न बन जाए उत्तराखंड! दिल्ली तलब..
इस दौरान अंग्रेजी शराब की दुकान के आसपास के ढाबों और होटलों में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है. एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने कहा कि होटलों और ढाबों में अवैध शराब के प्रचलन पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया जाएगा.
प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड: UKD नेता पहुंचे EX CM हरीश के घर
बीते देर शाम नवनियुक्त एसपी प्रदीप कुमार रॉय शहर का औचक निरीक्षण करते हुए दिखे. प्रदीप कुमार रॉय ने जहां पहले ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया तो उसके बाद एसपी रॉय बस अड्डे से सटे होटलों और ढाबों में निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि अंग्रेजी शराब की दुकानों के आसपास और बस अड्डे के समीप कई होटलों और ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है. जबकि होटलों और ढावों से महज 20 मीटर की दूरी पर बाजार चौकी इस सब से अनजान बनी हुई थी.
हरदा के ट्वीट से फिर मचा बवाल! प्रदेश प्रभारी पर गिर सकती है गाज
एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बाजार चौकी पुलिस की इस लापरवाही और अनदेखी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बाजार पुलिस चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. एसपी ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ढाबों और होटलों में बिक रही अवैध शराब पर पूर्णत विराम लगाया जाएगा. साथ ही किसी भी प्रकार के नशे को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.