उत्तराखंड

ब्रेकिंग: सब इंस्पेक्टर को DGP अशोक कुमार ने किया सस्पेंड! ये है कारण..

BREAKING: DGP Ashok Kumar suspended the sub-inspector! This is the reason..

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड के हरिद्वार में एक सब इंस्पेक्टर को डीजीपी अशोक कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. जी हां जनपद हरिद्वार में रियल एस्टेट बिल्डर से अवैध वसूली और धमकाने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं, पूरे मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को सौंपी गई है.

ब्रेकिंग: हरक सिंह रावत दिल्ली के लिए हुए रवाना! कांग्रेस में मची खलबली

जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के एक बिल्डर को फोन पर धमकाकर अवैध वसूली करने वाले एसआई का नाम भवानी शंकर पंत हैं, जो डेपुटेशन पर पीटीसी नरेंद्र नगर में तैनात है. सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत पर आरोप है कि इन्होंने हरिद्वार के बिल्डर को फोन पर धमकी देकर बिल्डिंग के काम रोकने और अवैध वसूली की डिमांड की. इसके साथ ही आरोपी दारोगा ने फोन पर मैसेज भेजकर बिल्डर को उगाही के लिए भी धमकाया.

उत्तराखंड: ऐसा क्या हुआ कि SP ने पुलिसकर्मी किए लाइन हाजिर? जानें

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बिल्डर ने डीजीपी अशोक कुमार के सामने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवैध वसूली और धमकाने के मामले में सब इंस्पेक्टर भवानी शंकर पंत के खिलाफ शिकायत की. शिकायतकर्ता ने डीजीपी के समक्ष आरोपी दारोगा द्वारा धमकाने की फोन कॉल रिकॉर्डिंग डिटेल और मैसेज भी पेश किए.

Lucky Flowers: ये फूलों से बदल जाती किस्मत! हो जाते मालामाल

ऐसे में बिल्डर के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक सुबूत देखने के बाद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एसटीएफ को विस्तृत जांच सौंप दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button