
देहरादून : विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड कांग्रेस में भी कलह के संकेत मिलने लगे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस का सबसे प्रमुख चेहरा और पूर्व सीएम हरीश रावत ही कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे हैं. हरीश रावत की नाराजगी ने कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि रावत और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इसलिए रावत और प्रीतम सिंह दोनों को दिल्ली बुलाया गया है.
प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड: UKD नेता पहुंचे EX CM हरीश के घर
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ये मुश्किल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस ट्वीट से बढ़ी है, जिसमें उन्होंने संगठन के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. माना जा रहा है कि रावत की नाराजगी कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रीतम सिंह को लेकर है. यही वजह है कि आलाकमान ने दोनों को दिल्ली तलब किया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इन दोनों से मुलाकात कर सकते हैं.
ब्रेकिंग: आज बैठक करेगी निर्वाचन आयोग की टीम! जल्द लगेगी आचार
दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले हरीश रावत की नाराजगी सामने आना कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है. बीजेपी इसे मुद्दा बनाए या पंजाब जैसे हालात बने, उससे पहले कांग्रेस इस स्थिति को संभालने की कोशिश में जुट गई है.सूत्रों ने बताया है कि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को स्थिति जल्द से जल्द संभालने के निर्देश दिए हैं.
हरदा के ट्वीट से फिर मचा बवाल! प्रदेश प्रभारी पर गिर सकती है गाज
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के कई नेताओं को दिल्ली बुलाया गया है. इसमें हरीश रावत और प्रीतम सिंह का नाम भी शामिल है. राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ कल बैठक कर सकते हैं. इसमें उत्तराखंड के ताजा संकट और चुनावी तैयारियों पर चर्चा हो सकती है.