उत्तराखंडखेलमनोरंजन

डोईवाला: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन

Doiwala: Organized cricket match to keep youth away from drugs

डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट – खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। तो वहीं पत्रकार और पुलिस भी युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज डोईवाला पुलिस व पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने किया।

डोईवाला पुलिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, ओर पत्रकार टीम के सामने 93 रन का लक्ष्य रखा। दोनो ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे जमकर खेल का लुत्फ उठाया। इस दौरान पुलिस और पत्रकारों ने युवाओं को फिटनेश के प्रति जसगरुक रहने की भी अपील की।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे करन बोरा ने कहा कि खेलों से जहां हम फिट रहते हैं, तो वहीं खेलों से हमे कई प्रकार की प्रेरणा भी मिलती है। साथ ही कहा कि आजका युवा नशे की दलदल में जा रहा है। और खेल ही ऐसा मन्त्र है जो युवाओं को नशे से दूर कर सकता है। सरकार की तरफ से भी खेलों को बढ़ावा देने प्रति कई तरह के जन जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। जो कि सरकार की सरहानीय पहल है।

वहीं पत्रकारों व खेल आयोजक अभिषेक लोधी  ने भी खेल आयोजक की प्रशंशा करते हुवे युवाओं से खेलों के प्रति जागरूक रहने की अपील की।

मैच के दौरान पत्रकार टीम से जावेद हुसैन, राजकुमार अग्रवाल, महेंद्र चौहान, रितिक अग्रवाल, ओमकार सिंह, बिलाल, तंजीम, राशिद अली, बॉबी शर्मा, व पुलिस टीम से कोतवाल राजेन्द्र रावत, एसएसआई राज विक्रम पंवार, एसआई विनोद गुंसाई, देवेंद्र नेगी, टम्टा, आदि पत्रकार व पुलिस टीम मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button