देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग में एक बार फिर बड़े बदलाव की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है. रविवार को वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत और वन विभाग के पूर्व मुखिया राजीव भरतरी की गुपचुप मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि यह बातचीत कुछ खास मुद्दों को लेकर थी, जिसके बाद महकमे में किसी बड़े बदलाव की संभावनाओं को व्यक्त किया जा रहा है.
भूलकर भी न करें Google पर ये 10 गलतियां! वरना हो सकती है जेल
कॉर्बेट नेशनल पार्क में अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान मामले को लेकर कई अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही गई. इसमें वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी को भी हटाने की चर्चाएं रही, हालांकि, सीनियर आईएफएस अधिकारी राजीव भरतरी इस मामले से पल्ला झाड़ते रहे.
BJP नेताओं की आपसी खींचातानी काग्रेंस को दिला सकती है बड़ी जीत
विभाग में हुए बड़े बदलाव के बीच वन विभाग के मुखिया के तौर पर विनोद सिंघल को कुर्सी नवाजी गई. लेकिन वन विभाग के पूर्व मुखिया राजीव भरतरी ने वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर उनसे गुपचुप मुलाकात की है. वहीं, खबर है कि विभाग के कई मुद्दों को लेकर उनसे हरक सिंह रावत ने बातचीत की.
भूलकर भी न करें Google पर ये 10 गलतियां! वरना हो सकती है जेल
हालांकि, रविवार को इस गोपनीय मुलाकात के बाद महकमे में कुछ बड़े बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हाल ही में विनोद सिंघल विभाग में मुखिया के तौर पर नियुक्त किए गए हैं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के लिहाज से किसी भी बड़े बदलाव से इनकार नहीं किया जा सकता है.