उत्तराखंड

वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : लालकुआ में अवैध खनन व अवैध परिवहन को लेकर वन विभाग पुरी तरह सख्त हो गया है। वन विभाग कि टीमें लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। बीते सप्ताह में डौली रेंज कि वन विभाग ने अवैध उपखनिज से लदे 4 दसटायरा ट्रकों को पकड़कर सीज किया है। वन विभाग की इस कार्यवाही से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शासन ने उत्तराखंड पुलिस भर्ती के लिए जारी किए आदेश! जानें पद

बताते चले कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश पर डोली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी के नेतृत्व वन विभाग टीम ने अवैध उपखनिज से लदे 4 दसटायरा ट्रकों को पकड़कर उन्हें डोली रेंज परिसर में सीज किया है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड में दो पुलिस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी! आदेश

इधर डौली रेंज के वनक्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि शासन व प्रभागीय वनाधिकारी के आदेशानुसार अवैध खनन व उसके परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में उनके द्वारा कार्रवाई करते हुए 4 दसटायारा ट्रकों को अवैध उपखनिज निकासी करते पकड़ा है।

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट! 4 दिन तक शीतलहर की चेतावनी

उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के रामपुर और बाजपुर से अवैध उपखनिज का परिवहन किया जा रहा है जिसको पकड़ने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके बाद टीमें गठित कर वाहनों कि धरपकड़ के लिए बिशेष अभियान चलाया गया।

फलस्वरूप 4 दसटायरा ट्रकों पकड़कर उन्हें डौली रेंज परिसर में सीज कर दिया है। उन्होंने बताया कि सभी पकड़े गए वाहनों के खिलाफ वन विभाग कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि उनका यहां अभियान लगातार अगे इसी तरह जारी रहेगा उन्होंने कहा कि वन सम्पदा कि चोरी व वन संपदा अभिवहन नियमावली का उलंघन करने वाले लोगों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button