मौसम: आज राज्य के पांच जनपदों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर अपडेट! प्रदेश में इतने केंद्रों पर..
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और शेष जनपदों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बंपर ट्रांसफ़र! एसपी श्वेता चौबे को दी नई जिम्मेदारी
मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी की संभावना 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में है. मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, इसके साथ ही कुछ स्थानों में गरज के साथ बादल विकसित होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड सरकार ने किए IPS और PPS अधिकारियों के ट्रांसफर
वहीं, अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: कोरोना वारियर्स! समस्त जिलों के DAUO’S को किया निर्देशित