अपराधउत्तराखंड

लालकुआं: महिला से लाखों की ठगी करने वाला अफ्रीका का ठग गिरफ्तार

महिला से लाखों की ठगी करने वाला अफ्रीका का ठग लालकुआं पुलिस और एसओजी ने दिल्ली से दबोचा आरोपी के पास भारी संख्या में मोबाइल फोन, सिम, और लैपटॉप सहित ठगी के दस्तावेज बरामद

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : नगर में निवास करने वाली महिला से मित्रता कर विदेश से गिफ्ट भेजने और एयरपोर्ट में कस्टम द्वारा पकड़ने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी करने वाला अफ्रीकन युवक पुलिस और एसओजी की सर्विलेंस टीम ने दिल्ली से दबोच लिया। आरोपी के साथ घटना में शामिल महिला फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस और एसओजी लगी हुई है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: PM मोदी को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां राजीव नगर बंगाली कालौनी लालकुआँ निवासी महिला ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी दिनांक 20/09/2021 को एक क्रिस ईडन नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिये बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड राज्य से आज की सबसे बड़ी ख़बर! DGP ने दी बधाई

दोस्ती होने व दिनांक 07/10/2021 को मोबाइल से प्रार्थिनी के पास फोन आया कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट से बोल रहा हूं और उनका जो गिफ्ट पार्सल के रूप में लंदन से आया था वह कस्टम ने पकड़ लिया है जिसे पैसा देकर छुड़ाना है। आरोपी ने महिला को विश्वास दिलाया कि पार्सल में भारी मात्रा में डॉलर हैं। जिन्हें छुड़ाने के लिए लगभग 16 लाख रुपए की रसीद कटानी होगी।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: राज्य आंदोलनकारियों को सरकार का तोहफा! आदेश जारी

इस दौरान महिला को डराया धमकाया और ब्लैकमेल करके उससे 15 लाख 85 हजार रुपए अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बावजूद उससे और पैसों के लिए दबाव भी बनाने लगे। जिसके बाद उसने लालकुआं कोतवाली में आकर मामले में तहरीर दी।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: UCOST के इन पदों पर निकली भर्ती! ऐसे करें आवेदन

कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तो प्रकरण में एक महिला की भी संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश उपनिरीक्षक कृपाल सिंह के सुपुर्द कर दी।

यह भी देखें 👇

इसके बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने मामले में एस0ओ0जी/ सर्विलांस साईबर सैल टीम के हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा तथा जांच अधिकारी उप निरीक्षक कृपाल सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन कर सर्विलांस की मदद एवं मुखबिरी के जरिए दिल्ली जाकर मामले के आरोपी अभियुक्त करीम कोन S/O जेरीगोवे सोवन्डे R/O अयंमा ओवरयन अफ्रीका, हाल निवासी निलौठी चन्द्र बिहार थाना निहाल बिहार बाहरी जिला – दिल्ली उम्र- 24 वर्ष को मय धोखाधड़ी में प्रयुक्त मोबाइल, लेपटोप, 10 सिम कार्ड चार अन्य

मोबाईल व कई एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अफ्रीकन युवक की गिरफ्तारी की सूचना उनकी एंबेसी को भेज दी गई है। साथ ही धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। तथा फरार महिला की भी तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button