हरिद्वारः बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. ऐसे में बीजेपी ने पूरे हरिद्वार को होर्डिंग व बैनर के माध्यम से दुल्हन की तरह सजाने का प्रयास किया है, लेकिन हर की पौड़ी के समीप लगा जेपी नड्डा का पोस्टर उनके आने से पहले ही सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पोस्टर बिल्कुल कूड़ा स्थल के साथ लगाया गया है. जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. बैनर के ठीन सामने कूड़ादान है और गाय भी वहां पर कचरा खाते हुए दिखाई दे रही है.
इस तरह की फोटो या वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल होना, इसलिए भी सामान्य नहीं है क्योंकि, जिस स्थल पर यह पोस्टर लगा हुआ है, वो विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी है. ऐसे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर 20 साल बेमिसाल के नारे के साथ हरिद्वार के विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का मजाक भी बनाया जा रहा है. लोगों की ओर से इस तरह के विकास किए जाने की बात सोशल मीडिया पर लिखी जा रही है.
गौर हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी प्रदेशभर में दो चरणों में विजय संकल्प यात्रा निकाल रही है. पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरिद्वार के पंतद्वीप से किया जाएगा. जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जिसका समापन उत्तरकाशी में होगा.