उत्तराखंड

नाबालिग युवक के साथ फरार युवती गुरुग्राम हरियाणा से बरामद

रिपोर्ट मुकेश कुमार: लालकुआ में एक अजब वाक्य देखने को मिला यहां नाबालिग युवक एक युवती को लेकर फरार हो गया, इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली में दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिक युवक और युवती को आज गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

वही स्थानीय निवासी ने कोतवाली में आकर अपनी पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या को सौंपी, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के दिशा निर्देशन में बालिक युवती की सकुशल बरामदगी हेतु संभावित स्थानों में ढूंढ खोज की गई,.

बिहार, यूपी में दबिश के बाद जनपद की एसओजी टीम की मदद से युवती की मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर युवती को आज गुरुवार को गुरुग्राम, हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया। युवती को भगाने वाले नाबालिक युवक को भी पुलिस हिरासत में लेकर आज किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

दरअसल, विगत 9/12/2021 को स्थानीय लालकुआं निवासी द्वारा कोतवाली लालकुआं में आकर अपनी बालिक पुत्री की गुमशुदगी के संबंध में तहरीर अंकित कराई गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली लालकुआं में fir no 416/21, धारा 366 ipc की गुमशुदगी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या के सुपुर्द की गई।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के दिशा निर्देशन में बालिक युवती की सकुशल बरामदगी हेतु संभावित स्थानों में ढूंढ खोज की गई  बिहार, यूपी में दबिश के बाद जनपद की एसओजी टीम की मदद से युवती की मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर ट्रैक कर युवती को आज दिनांक 16/12/2021 को गुरुग्राम, हरियाणा से सकुशल बरामद किया गया। युवती को भगाने वाले नाबालिक युवक को भी पुलिस हिरासत में लेकर आज किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस दौरान बरामद करने वाली पुलिस टीम में बरामद करने वाली पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक रजनी सहित आरक्षी पवन गंगवार (कोतवाली लालकुआं) पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button