
डोईवाला से आशीष यादव की रिपोर्ट : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज उत्तराखंड दौरा है। उत्तराखंड के परेड ग्राउंड में राहुल गांधी जनता को संबोधित करेंगे। जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर डोईवाला के नेता मनोज नौटियाल राहुल गांधी का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत करेगे। मनोज नौटियाल ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि उन्हें आज राहुल गांधी का स्वागत करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सभी कार्यकर्ता मैं भारी उत्साह है। निश्चित रूप से राहुल गांधी की इस रैली से 2022 में होने जा रहे हैं विधानसभा चुनाव में विजय मिलेगी।